शरजील के भाषण के आधे घंटे बाद ही जामिया में शुरू हो गए थे दंगे, सड़कें जाम करने को उकसाया

 


शरजील के भाषण के आधे घंटे बाद ही जामिया में शुरू हो गए थे दंगे, सड़कें जाम करने को उकसाया


देश विरोधी भाषण देने व जामिया दंगा मामले में गिरफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम के शाहीनबाग में दिए भड़काऊ भाषण के करीब आधे घंटे बाद जामिया नगर व न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में दंगे शुरू हो गए थे।


 

हालांकि शरजील दंगे वाली जगहों पर नहीं था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एसआईटी की जांच में ये खुलासा हुआ है। एसआईटी ने शरजील को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था और जामिया नगर दंगों में भूमिका सामने आने के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया था।

एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील ने जामिया नगर के बाद 15 दिसंबर को दोपहर में शाहीनबाग में भाषण दिया था। आरोप है कि शरजील ने अपने भड़काऊ भाषण में सीएए के विरोध में सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर जाम लगाने और तोड़फोड़ करने के लिए लोगों को उकसाया था।