शनिवार रात और रविवार सुबह सिंगल लाइन पर दौड़ेगी मेट्रो, दो लूप में होगा सेवा-संचालन
दिल्ली मेट्रो की ट्रैक मेंटेनेंस के कारण विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बीच शनिवार रात 9:30 बजे से रात्रि सेवा समाप्त होने तक और रविवार सुबह 7:30 बजे तक इस सेक्शन पर ट्रेनें सिंगल लाइन पर चलेंगी। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय से समयपुर बादली व कश्मीरी गेट से हुडा सिटी सेंटर के बीच दो लूप में मेट्रो सेवा का संचालन होगा।
डीएमआरसी के मुताबिक विधानसभा और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बीच अप लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) पर ट्रैक मेंटेनेंस वर्क की वजह से मेट्रो संचालन में परिवर्तन किया गया है। डीएमआरसी का कहना है कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए नॉन पीक ऑवर में मेंटेनेंस वर्क का समय तय किया गया है।
इस दौरान यात्रियों को 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो मिलेगी जबकि विश्वविद्यालय - समयपुर बादली और कश्मीरी गेट-हुडा सिटी सेंटर के बीच बनाए गए लूप पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी सामान्य रहेगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन तक नि:शुल्क मेट्रो फीडर बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी।