सिसोदिया से महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान सिसोदिया ने हैपिनेस क्लास की सफलता समेत दिल्ली के शिक्षा मॉडल के अपने अनुभव को सामंत से साझा किया। सिसोदिया ने कहा कि दोनों राज्यों के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इससे बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने में मदद मिलेगी।
उधर, दोनों मंत्रियों की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के शैक्षणिक सुधारों की दिशा में दिल्ली सरकार हरसंभव मदद करेगी। यह सहयोगी संघवाद का बेहतर उदाहरण है। दोनों राज्य एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
सिसोदिया से मुलाकात के बाद उदय सामंत ने कहा कि वह दिल्ली के शिक्षा मॉडल को समझने आए थे। इस मॉडल को महाराष्ट्र सरकार भी लागू करेगी। इसके साथ महाराष्ट्र सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बात हुई। हमें दोनो राज्यों के बीच आपसी समझौते के बारे में सोचना चाहिए। सामंत ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ जल्द ही फिर से दिल्ली आएंगे और यहां शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नवाचारों की जानकारी लेंगे। जबकि मनीष सिसोदिया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए कार्यक्रम शुरू किए हैं।