बिग बॉस का सीजन 13 फिनाले से अब बस कुछ ही दिन दूर है. इस सीजन में कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. कंटेस्टेंट का एग्रेशन भी काफी ज्यादा दिखा है. लेकिन इस सब के बावजूद हिमांशी खुराना को लगता है कि बिग बॉस का घर बाहर की दुनिया से बेहतर है. उनकी मानें तो बिग बॉस घर के बाहर काफी नेगेटिविटी है.
हिमांशी खुराना अभी कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं. घर के अंदर उनकी आसिम रियाज के साथ बढ़ी नजदीकियां तो हमेशा सुर्खियों में रही हैं. अब खुद हिमांशी खुराना ने भी एक ट्वीट कर इसी तरफ इशारा किया है.
अब हिमांशी को बाहर ऐसी कौन सी नेगेटिविटी मिली और अंदर उन्हें किस चीज की फिक्र नहीं होती थी, ये तो वही जानें, लेकिन उनका और आसिम का रिश्ता हमेशा चर्चा का केंद्र बना रहा है.