अलीगढ़ में बवाल, एएमयू की छात्राओं पर लगा प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप, इंटरनेट बंद

 


अलीगढ़ में बवाल, एएमयू की छात्राओं पर लगा प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप, इंटरनेट बंद



सार


-दिल्ली के जाफराबाद में पथराव की खबर से भड़के यहां के लोग 
-बाबरीमंडी, ऊपरकोट, शाहजमाल, चरखवालान में बढ़ा तनाव 

 

विस्तार


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन और जुलूस के दौरान रविवार को ऊपरकोट, बाबरी मंडी, शाहजमाल और चरखवालान में जमकर हंगामा, पथराव और फायरिंग हुई। मिश्रित इलाकों में भगदड़ मची रही। प्रदर्शनकारियों ने ऊपरकोट में पथराव, फायरिंग कर दी। एक खोके में आल लगा दी। ऊपरकोट कोतवाली इंस्पेक्टर की कार पर पथराव कर दिया, जिसमें वो बाल बाल बच गए। 
 

इस फायरिंग के बीच घास की मंडी निवासी हार्डवेयर कारोबारी तारिक को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहीं पर एक बुजुर्ग पीएसी कर्मी की हालात खराब हो गई। मौके पर मौजूद रहे पुलिस, पीएसी और आरएएफ ने आंसू गैस के गोले दागे। शाम तक यहां पर जबरदस्त तनाव बना रहा। वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह रोकने के लिए 24 घंटे तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स दूसरे जनपदों से बुलाया गया है। 

दोपहर डेढ़ बजे तुर्कमान गेट इलाके के पथवारी मंदिर में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। यहां पहुंची पुलिस ने बात को कुछ हद तक संभाल लिया। इसी बीच, बाबरी मंडी में भी प्रदर्शनकारियों ने मिश्रित आबादी के घरों और मौके पर मौजूद पुलिस पर पथराव किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने एक बाइक में आग लगा दी और जमकर ईंट पत्थर फेंके गए। 

दरअसल, दिल्ली के जाफराबाद में पथराव की खबर से स्थानीय प्रदर्शनकारियों में आक्रोश भड़क गया था, जिसका असर ऊपरकोट, चरखवालान, घास की मंडी, बाबरी मंडी और शाहजमाल पर भी पड़ा। खटिकान चौराहा पर प्रदर्शनकारियों ने मोबाइल से वीडियो बनाने पर दौड़ा लिया। दोपहर तीन बजे के करीब दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में पथराव की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस पर स्थानीय लोगों को गुस्सा और बढ़ा। ऊपरकोट से हाथी पुल, सब्जी की मंडी, घास की मंडी में पथराव, फायरिंग होती रही। रुक-रूक कर नारेबाजी भी हुई। ऊपरकोट में पथराव फायरिंग से तितर-बितर हुए प्रदर्शनकारी शाहजमाल की ओर चल पड़े और वहां भीड़ बढ़ गई। 

इस दौरान रेलवे रोड, जयगंज, सर्राफा बाजार और अन्य मिश्रित बाजारों में भगदड़ मची रही। पुलिस, पीएसी, दंगा नियंत्रण वाहन और आरएएफ लगातार गश्त कर रहे हैं। 

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी मुनिराज जी ने कहा है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि कोतवाली के बाहर दो दिन से बैठी महिलाओं को पुलिस प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन रविवार शाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुछ छात्राएं महिलाओं के बीच पहुंच गईं और महिलाओं को भड़का दिया जिस पर महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया।

डीएम ने आगे कहा कि पथराव और फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है। शहर में अमन चैन को बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट, सेक्टर स्कीम भी लागू हुई है।