शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की प्राथमिक जांच में अनाज मंडी अग्निकांड की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। पुलिस आशंका जता रही है कि ओवरलोड की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन में फॉल्ट आया होगा, जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त मजदूर कमरों में सो रहे थे। इससे धीरे-धीरे आग फैलती रही और बड़े हादसे का सबब बनी। हालांकि बिजली कंपनी का कहना है कि उसके मीटर सुरक्षित है। इससे मीटर के स्तर तक कोई शॉर्ट सर्किट नहीं हुआ है। संभव है कि कमरे में कोई फॉल्ट आया हो।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां फैक्ट्रियां आम तौर पर रात में चलती थीं। इसके लिए बिजली की चोरी की जाती थी। कटिया लगाकर देर रात फैक्टरी में मजदूर काम करते थे। काम करने के बाद मजदूर वहीं खाना भी बनाते थे। कमरों में छोटे-छोटे गैस सिलिंडर व इलेक्ट्रिक हीटर भी मिले हैं, जबकि इसी के नजदीक फैक्टरी में बनाया गया सामान भी रखा होता था। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट में पहले आग सामान में लगी होगी और धीरे-धीरे फैलती चली गई।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आग किस कारण लगी, इसका पता चल पाएगा। हालांकि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट ही सामने आ रहा है। वहीं बिजली आपूर्ति कंपनी बीएसईएस ने कहा है कि आग बिल्डिंग के आंतरिक सिस्टम में लगी थी, क्योंकि मीटर पूरी तरह सुरक्षित हैं। बिल्डिंग के सामने से गुजर रहे तार और खंभे भी सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंचे बिजली कंपनी की टीम के अनुसार, आग बिल्डिंग की दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी, जबकि बिजली के मीटर ग्राउंड फ्लोर पर लगे हैं। आग अगर बिजली के मीटर से लगती तो ग्राउंड फ्लोर पर लगती, न कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर। बिजली कंपनी का कहना है कि आग की सूचना जैसे ही मिली, टीम मौके पर पहुंची और आपूर्ति काट दी।