मेट्रो स्टेशन तक राहगीरों की आवाजाही होगी आसान

 


मेट्रो स्टेशन तक राहगीरों की आवाजाही होगी आसान


नई दिल्ली। दिल्ली के मेट्रो स्टेशन तक राहगीरों की आवाजाही आसान बनाने की योजना पर डीएमआरसी काम कर रहा है। इसके तहत मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन (एमएमआई) प्रोजेक्ट तैयार है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में यूटीपैक की बैठक में सोमवार को मेट्रो फेज-4 के 40 मेट्रो स्टेशन के लिए इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है।


 

उपराज्यपाल ने बैठक में कहा कि योजना लागू होने के बाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक भीड़ को कम करने के साथ राहगीरों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए इंजीनियरिंग से प्रभावी समाधान निकालें। हर स्टेशन पर ई-वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा दी जाए। अधिकारियों का कहना है कि यूटीपेक ने मेट्रो फेज-3 लाइन के 40 मेट्रो स्टेशन पर एमएमआई प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। इस प्रोजेक्ट को छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने उपराज्यपाल को बताया कि एमएमआई के 40 संशोधित डिजाइन यूटीपेक को भेजे गए हैं, इससे ट्रैफिक सर्वे का अपडेट समेत प्रभावी तरीके से प्रोजेक्ट पर काम हो सकेगा।
एमएमआई में खास :
-पैदल यात्रियों को प्रोजेक्ट में प्राथमिकता दी जाए, जिससे उनको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बीच में सवारी न बदलनी पड़े।
-पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही बेहतर के लिए अलग-अलग रास्ता होगा।
-राहगीरों की आसानी के लिए यातायात के विभिन्न साधनों के बीच पैदल पथ का निर्माण किया जाए।
-लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।