कनॉट प्लेस पर कम्यूनिटी दिवाली का आगाज 26 से

 


कनॉट प्लेस पर कम्यूनिटी दिवाली का आगाज 26 से



नई दिल्ली। विदेशों की तर्ज पर नए साल और होली, दिवाली जैसे अन्य बड़े कार्यक्रमों को एक जगह पर मनाने की परंपरा अब दिल्ली में भी शुरू होने जा रही है। दिल्ली सरकार इस साल पहली बार कम्यूनिटी दिवाली मनाने जा रही ह्रै। पहली कम्यूनिटी दिवाली उत्सव की शुरुआत कनॉट प्लेस में 26 अक्टूबर से होगी। जो चार दिनों तक चलेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि दिल्ली में दिवाली पर प्रदूषण को कंट्रोल में रखने के लिए दिल्ली सरकार ने लोगों को एक साथ त्यौहार मनाने और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का फैसला लिया है। 26 अक्तूबर को उपराज्यपाल अनिल बैजल इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।


 

हर घंटे होगा कनॉट प्लेस पर लेजर शो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर साल दिवाली पर दिल्ली का प्रदूषण बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए इस बार दिल्ली सरकार चार दिवसीय दिवाली उत्सव मनाने जा रही है। 26 अक्तूबर शाम 6 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल इसका उद्घाटन करेंगे। चार दिनों के लिए पूरे कनॉट प्लेस को सजाया जाएगा। रात दस बजे तक चलने वाले आयोजन में हर घंटे पर लेजर शो होगा। वहीं, दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा फूड कोर्ट आदि दूसरी सुविधाएं भी होंगी।
कोई टिकट नही ंलगेगा
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए किसी तरह के पास या टिकट की जरूरत नहीं होगी। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। दिल्ली के लोग शाम 6-10 बजे के बीच अपनी सहूलियत के हिस्से से यहां आकर दिवाली का लुत्फ उठा सकेंगे।